Breaking News

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू

 

नरेंद्र नगर, 21 फरवरी
राजेन्द्र गुसाई

परिषदीय परीक्षा 2025 के प्रारंभ में आज जनपद स्तरीय सचल दल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल वीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज से प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा प्रारम्भ हो गई है। इसी परिपेक्ष में जनपद सचल दल जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) टिहरी गढ़वाल व चयनित टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया व बताया गया कि जनपद के परीक्षा केंद्रों पर परिषदीय परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन संचालित हो रही है। सचल दल में चन्द्रदेव नौटियाल, विनोद सिनस्वाल, अरविंद कोठियाल, अभिषेक कोहली आदि मौजूद थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …