नरेंद्रनगर, 21 फरवरी
राजेन्द्र गुसाई
गैर संचारी रोगों को दीर्घकालीन बीमारियों के रूप में जाना जाता है क्योंकि और लंबे समय तक बनी रहती है। जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में आज राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर संचारि रोग (एनसीडी) नियंत्रण कार्यक्रम के तहत औपचारिक रूप से कार्य का कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इस मौके पर चिकित्सालय की सीएमएस डॉ सुनीता ने बताया कि मनुष्य के अंदर गैर संचारी बीमारी जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि को समय पर नियंत्रित करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक के लोगों का की स्कैनिंग होनी है। जिससे लोगों के अंदर होने वाली बीमारी का पता चल सके तथा उनका समय से इलाज हो सके। यह प्रोग्राम 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर डॉ अनिल बिष्ट ने कहा कि सरकार के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं इसी के तहत उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का फायदा ले तथा स्क्रीनिंग का लाभ उठाएं जो मुफ्त में की जा रही है। इस अवसर पर डॉ अनिल बिष्ट, डॉ अंकुर, डॉ दीपाली, नगर पालिका की निवर्तमान सभासद आशा टम्टा, सुरेंद्र धमादा, मस्तराम, कुसुम भारती, संगीता बिजलवान आदि उपस्थित थे।
National Warta News