ऋषिकेश, 1 मार्च 
दिनेश सिंह सुरियाल

भारतीय सेना में 24 वर्षों की सेवा करने के बाद शनिवार को हवलदार मुरली सिंह पुंडीर सेना से सेवानिवृत होकर अपने श्यामपुर (ऋषिकेश) भल्ला फार्म नंबर 8, वार्ड नंबर 13, केदारपुरम स्थित घर पहुंचे। घर पहुंचने पर उनकी पत्नी श्रीमती मधुबाला सहित परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने उनका तिलक व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जहां मुरली की 75 वर्षीय माता श्रीमती छोटी देवी ने मुरली के सकुशल सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचे पर मुरली के सर पर हाथ रखकर और माथा चूम कर अपना आशीर्वाद दिया वहीँ पत्नी मधुबाला ने आरती की थाली हाथ पर लेकर आरती की और तिलक किया।

इस अवसर पर वहाँ मौजूद सभी लोगों ने हवलदार मुरली सिंह पुंडीर को उनकी सेवानिवृत्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त हवलदार मुरली सिंह पुंडीर ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया इस मौके पर सेवानिवृत्ति हवलदार मुरली सिंह पुंडीर ने बताया कि वह 6 फरवरी 2001 को लैंसडाउन 8th गढ़वाल में भर्ती हुए थे और 24 वर्षों की भारतीय सेना में सेवा देने के बाद आज देहरादून से सेवानिवृत हुए है।

बड़े भाई प्रीतम सिंह पुंडरी, दीवान सिंह पुंडरी, भाभी सुनीता देवी, उर्मिला देवी, बलवीर सिंह राणा, सिमरन पुंडीर, आयुष पुंडीर, अंकित पुंडीर, आजाद पुंडीर, गीता पुंडीर, विनय चौहान, धनवीर भंडारी, भल्ला फार्म विकास समिति के सचिव एडवोकेट रणवीर सिंह राणा, बुद्धि सिंह राणा, इंदर सिंह विष्ट,

गोविन्द सिंह रावत, सुनील राणा, सरवजीत सिंह शर्मा, महावीर उनियाल, महावीर रतूड़ी, रामस्वरूप रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं महिलाएं मौजूद थे। इसके बाद सेवानिवृत्त हवलदार मुरली सिंह पुंडरी परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव दोगी पट्टी के लिए रवाना हुए।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					