नेपाली फार्म, 19 अप्रैल
डीएस सुरियाल
भानियावाला से ऋषिकेश-हरिद्वार को जाने वाले मार्ग पर छिद्दरवाला में दोपहर 11 बजे हैवी ट्रैफिक के चलते वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए। इस बीच एक एम्बुलेंस जाम से पार पाने का रास्ता ढुढ़ती रही। मगर रास्ता न मिलने के कारण आधे घंटे तक जाम के बीच फंसी रही।
इसी बीच एक वीआईपी वाहन भी जाम से निकलने की फिराक में सायरन बजाता रहा। सायरन की आवाज सूनकर जाम में फंसे वीआईपी वाहन को निकलने के लिए ड्यूटी पर तैनात रायवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वीआईपी वाहन को जाम से निकालने की जुगत में जुट गई।
जबकि मौत से जूझते तीमारदार की एम्बुलेंस जाम से पार पाने का रास्ता ढूंढती रही। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिस्टम को जान से प्यारे वीआईपी है।
इस संबंध में एएसपी ग्रामीण जया बलूनी ने बताया कि तपोवन और नटराज में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण नेपाली फार्म से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जिस कारण कुछ देर छिद्दरवाला में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था। जिस पर कुछ देर में काबू पा लिया गया।
National Warta News