ऋषिकेश, 20 अप्रैल
डीएस सुरियाल
नरेंद्रनगर गुजरादा रोड पर एक स्कूटी संख्या यूके एफ एफ 3048 खाई में गिरने से उसमें सवार मां बेटी सहित दो छोटे बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां एक महिला की मौत हो गई है।
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज पुलिस ने टीम को नरेंद्रनगर गुजरादा रोड पर एक स्कूटी के खाई में गिरने की सूचना दी। स्कूटी में मां बेटी सहित दो बच्चे सवार थे। जो कि घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए एक महिला को नरेंद्रनगर अस्पताल व दूसरी को जौलीग्रान्ट अस्पताल पहुंचाया। दोनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैे। बताया कि नरेंद्रनगर अस्पताल भेजी गई महिला अंजू पत्नी सतवीर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पावली पोस्ट ऑफिस घनसाली तहसील भिलंगनाम की मौत हो गई है। जबकि उसकी मां पुष्पा देवी धर्मपत्नी स्व भरत सिंह उम्र 50 वर्ष घायल है। स्कूटी सवार दोनों मां बेटी बच्चों को लेकर घनसाली से देहरादून जा रहे थे। टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, सुमित नेगी, सोनू, कविंद्र, अमित, राहुल के साथ ही तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ,थानाध्यक्ष गोपाल दत भट्ट, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शंकर चंद्र रमोला घटना स्थल पर उपस्थित थे।
National Warta News