Breaking News

नेपाली भाषा समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री से मुलाकात, किया आभार व्यक्त

 

ऋषिकेश 02 मई
डीएस सुरियाल

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से नेपाली भाषा समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने शहीद दुर्गामल्ल के नाम से डोईवाला में राजकीय महाविद्यालय तथा उनके नाम से चौक व मूर्ति बनाने पर उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान आजाद हिंद फौज के शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा को शहीद का दर्जा दिलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, राजेंद्र मल्ल, श्याम राणा, पुष्पा क्षेत्री, ओपी गुरूंग, नीरा थापा, विनिता क्षेत्री आदि उपस्थित थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …