देहरादून: भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड की ई-मैगज़ीन ‘उत्तराखंड स्काउट :प्रगति की ओर’ का विमोचन माननीय शिक्षा मंत्री एवं भारत स्काउट एंड गाइड के माननीय अध्यक्ष श्री धन सिंह रावत जी ने किया। इस मैगज़ीन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में स्काउटिंग और गाइडिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देना और युवाओं को साहसिक कार्यों से जोड़ना है।
इस अवसर पर, माननीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले कम से कम 2 लाख बच्चों को स्काउट और गाइड से जोड़ा जाएगा। यह कदम बच्चों को साहसिक कार्य और समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
’उत्तराखंड स्काउट प्रगति की ओर’ ई-मैगज़ीन के संपादक श्री विश्व प्रकाश मेहरा हैं, जो राजकीय इंटर कॉलेज, रणाकोट में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता हैं और उत्तराखंड स्काउट गाइड के मीडिया प्रभारी भी हैं। इस पत्रिका के माध्यम से प्रत्येक जिले में हो रही स्काउट गाइड की गतिविधियों और साहसिक कार्यों की जानकारी बच्चों तक पहुँचाई जाएगी, जिससे वे इन गतिविधियों की ओर और आकर्षित हों।
विमोचन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक आयुक्त गाइड और निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्बयाल, राज्य सचिव आरएम काला, सह सचिव कल्पना धामी, संगठन आयुक्त स्काउट बीएस बिष्ट, संगठन आयुक्त गाइड अंजलि चंदोला, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट आरएस नेगी, कोषाध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, हेडक्वार्टर कमिश्नर हेमलता भट्ट, और डीएआरएम भारती शामिल थे।
(प्रेषक -विश्व प्रकाश मेहरा, मीडिया कोऑर्डिनेटर, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड )