Breaking News

भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा देहरादून में 12 से 18 अक्टूबर 2025 तक राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का किया गया सफल आयोजन

देहरादून । भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड द्वारा देहरादून स्थित प्रदेशीय प्रशिक्षण केंद्र भौपालपानी में 12 से 18 अक्टूबर 2025 तक “युवा आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय राहत, बचाव, प्राथमिक उपचार और त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना था। इस शिविर में चमोली, पौड़ी,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चम्पावत, देहरादून और टिहरी सहित विभिन्न जिलों के 80 से अधिक स्काउट्स, रोवर्स, रेंजर्स और खुला समूह (Open Unit) के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) टीम द्वारा Rope Rescue, CPR, Animal Bite Management, Choking, Bleeding Control, First Aid के साथ-साथ बाढ़, भूकंप, जंगल में फंसे लोगों की सहायता, वन्य जीवों से सुरक्षा तथा आपातकालीन परिस्थितियों में कार्य करने की व्यवहारिक जानकारी दी गई। शिविर का संचालन और प्रशिक्षण मुख्यतः Mr. B.S. Bisht (Chief LOC & LT), Mr. J.N. Goswami (LOC & LT), Mrs. Rashmi Parmar, Mrs. Gayatri Dhyani, Mr. Prithu Bhandari, Mr. R.M. Kala, Dr. Satish Pingle तथा Mr. Rahul Raturi द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  रविंद्र मोहन कल प्रादेशिक सचिव भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड, आनंद स्वरूप (IAS, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) विनोद कुमार सुमन (IAS/ सचिव, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) कपरवान (नोडल अधिकारी) आशीष कुमार ( रेडक्रॉस सोसाइटी से) उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित एसडीआरएफ के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की गई तथा युवाओं द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए भविष्य में समाज सेवा और आपदा प्रबंधन में अग्रसर रहने का आह्वान किया गया।

संवाददाता – विश्व प्रकाश मेहरा, भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड

Check Also

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …