Breaking News

भारत स्काउट और गाइड ने मनाया स्थापना दिवस

देहरादून। दिनांक 7 नवंबर 2025 को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढालवाला,नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में भारत स्काउट और गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर  आशीष घील्डियाल (ब्लॉक अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड नरेंद्रनगर) की अनुमति एवं खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर दीप्ति  ( ब्लॉक मुख्य आयुक्त) के निर्देशानुसार बीपी सिंह जिला सचिव एवं जनपद के प्रतिनिधि की अध्यक्षता मे स्काउट गाइड्स की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक से स्थानांतरित एवं रिक्त पदाधिकारियो के स्थान पर नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
ब्लॉक सचिव जयराम कुशवाहा द्वारा गतवर्ष की उपलब्धि पर विस्तार से प्रस्तुत किया गया जिसमें नरेंद्र नगर ब्लॉक के 117 बच्चे तृतीय सोपान चार बच्चे राज्यपाल पुरस्कार एवं 8 बच्चों को  अनुरागी बौद्ध के टीम लीडर के साथ राजभवन में प्रतिभाग किया गया पूरे प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक प्रतिभागी HAM रेडियो के प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हुए एडवांस कोर्स में भी प्रतिभागियों की संख्या जनपद में इस ब्लॉक की अग्रणी थी एक गाइड कैप्टन HWB कोर्स किया गया इस वर्ष होने वाले जंबूरी लखनऊ में इस ब्लॉक से दो स्काउट के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है बैठक में तृतीय सोपान की तिथि एवं स्थान पर भी चर्चा की गई सभी को UID के महत्व के बारे में बताया गया एवं इसकी अनिवार्यता पर जोर दिया गया सभी स्काउट पदाधिकारी एवं स्काउट मास्टर एवं गाइड के सुझाव आमंत्रित किए गए बैठक में  दिनेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज आगर पूर्व बीआरसी  जबर सिंह पवार, पूर्व BRC मनमोहन  , सभी बीआरपी वेब सीआरपी संध्या पवार , आदित्य नारायण सिंह शीशपाल सिंह भण्डारी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल कुकरेती ब्लॉक अध्यक्ष, जनपद के मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश मेहरा पुनीता झिल्डियाल वीरेंद्र कुड़ियल  हरेंद्रनाथ  सुशील कुकरेती  दिनेश पांडे नवीन पंचपुरी  सुषमा रावत प्रिया कनौजिया, सिमरनजीत सिंह, करम सिंह बिहानिया, नीरज,विशेष गोदियाल व राजेंद्र रुक्मणी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन