Breaking News
pani

तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

pani

उत्तरकाशी (संवाददाता)। जिला मुख्यालय से सटे ज्ञानसू, बड़ेथी और मातली में गत तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों को दूर दराज स्थित हैंड पंपो से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। इस वजह से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में बरसात के सीजन में भी लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 ज्ञानसू में जहां गत तीन दिनों से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं बड़ेथी व मातली में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। जिससे स्थानीय लोगों को दूर दराज स्थित हैंडपंप से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोष है। स्थनीय निवासी शशी देवी, सूर्यकांत ने बताया कि पेयजल आपूर्ति न होने से उनके अन्य घरेलू काम काज प्रभावित हो रहे हैं। लोग सुबह से अन्य कामों से पहले पानी के लिए लाइन पर लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जल संस्थान को अवगत भी कराया गया। लेकिन विभाग सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने शीघ्र ही पेयजल सुचारू नहीं होने पर जलसंस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर सहायक अभियंता जल संस्थान के अवर अभियंता सुमन भंडारी ने बताया कि बारिश के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही नियमित पेजयल आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply