रूस का पूर्वी इलाका बुधवार सुबह आए तेज भूकंप के झटके से हिल गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई है। यह भूकंप का झटका रूस के पूर्वी हिस्से कोमांर्डोसकिया ओस्त्रावा में महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र बेरिंग सागर के तट के नजदीक जमीन से करीब 35 किमी नीचे था। हालांकि इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
National Warta News