Breaking News
heavey snowfall in garwal

बर्फबारी से गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बाधित

heavey snowfall in garwal

उत्तरकाशी (संवाददाता)। उत्तरकाशी में गत दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे सहित उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग समेत एक दर्जन से अधिक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में गत गुरुवार सुबह से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण एक हजार फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे गंगनानी, सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है। जबकि यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप, गिनोटी, ओरछा बैंड के फूलचट्टी से जानकी चट्टी में तथा उत्तरकाशी- लम्बगांव श्रीनगर मोटर मार्ग मायाली व चौरंगीखाल के पास बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल-मुखबा, पयारा-झाला, भटवाड़ी-रैथल, जसपुर-पुराली तथा कमद-अंयारखाल, कुवां-कफनौल, सहित मोरी क्षेत्र के सांकरी जखोल, आराकोट -चिंवा आदि जिले भर के करीब एक दर्जन से अधिक मोटर बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। जिसके कारण लोगो का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। लगातार हो रही इस बर्फबारी के चलते गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव भी पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply