
खबर आ रही है कि कश्मीर की आईशा अजिज पायलट बन गईं हैं और पिछले हफ्ते उन्हें लाइसेंस मिल गया है। 21 साल की आईशा ने लड़ाकू विमान मिग -29 उड़ाने की योजना बनाई है। अगर वो इस विमान को उड़ाने में सक्षम हो जाती है तो वो भारत की पहली सबसे युवा पायलट बना जाएगी। आईशा ने बताया कि मैं स्पेस तक जाना चाहती हूं, बहुत ऊंची उड़ान भरना चाहती हूं। इसलिए हम रसियन एजेंसी से संपर्क में हैं। अगले हफ्ते शायद मैं मिग 29 उड़ा सकूं। आईशा जब 16 साल की थी तब से स्कूल में ही ट्रेनिंग लेने लगी थी और बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से उसे लाइसेंस मिल गया था। साल 2012 में उसने दो महीने की एडवांस ट्रेनिंग नासा में ही पूरी कर ली थी। आईशा तीन भारतीयों में से एक है। आईशा हमें सुनिता विल्यिम्स की याद दिलाती हैं। आईशा की मां जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले की रहने वाली हैं। लेकिन पिता महाराष्ट्र के मुंबई से हैं।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					