Breaking News

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें 15 घंटों की देरी से चल रही

Image result for कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें 15 घंटों की देरी से चल रही

नईदिल्ली । उत्तर भारत के विभिन्न भागों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें कम से कम 15 घंटों की देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के अनुसार, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे देरी से चल रही है, जिसके बाद पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 13 घंटे, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस 12 घंटे और चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 8.30 घंटे देरी से चल रही है। इस बीच अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से छह घंटे देरी से चल रही हैं, जिनके बाद हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 5.30 घंटे देरी से चल रही है। लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही हैं, वहीं चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.15 घंटे और डिब्रूगढ़-आनंद विहार ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही हैं। सोमवार को उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट थीं।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply