Breaking News
health camp

दो सौ से अधिक मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

health camp

पौड़ी (आरएनएस)। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में एक दिवसीय निशुल्क स्पाइन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीठ एवं कमर से संबंधित 254 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में एकेश्वर, कल्जीखाल, द्वारीखाल, दुधारखाल, सतपुली आदि क्षेत्रों से पहुंचे 254 मरीजों के हड्डी, कमर दर्द और अन्य हड्डी संबंधित रोगों का दिल्ली से आए स्पाइन सर्जन डा. अंकुर नंदा, डा. कुलदीप द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें 34 मरीजों की एमआरआई 105 मरीजों का ब्लड टेस्ट व 144 मरीजों का एक्स-रे किया गया। बताया कि जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता थी उन्हें चयनित कर सर्जरी की तिथि की दी गई। साथ में ही सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply