Breaking News
ndrf

समुद्री तूफान और कोरोना संकट के दोहरे आक्रमण से जूझ रहा है देश

ndrf

एनडीआरएफ की टीमों और राज्यों की टीमों का विकट संघर्ष

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
कुदरत के कोप से बेहाल
उठा बवंडर भयानक ऐसा बीच खाड़ी बंगाल
उड़े झोंपड़े, उखड़े पेड़, भर गया पानी जनजीवन पूरा हुआ पस्तहाल
समुद्र तट से दूर-दूर तक दोनों प्रदेशों का हुआ बुरा हाल
लाखों लोगों को हटा लिया गया था पहले ही
वर्ना खो देते बेशुमार हम जान-ओ-माल
जानें बचाने में हम हुए सफल
पर फसलों और अनगिनत घरों का हुआ नाश हुऐ लाखों कंगाल
कोरोना से जूझ रहे लोगों का समुद्री तूफान ने किया जीना मुहाल।
दोनों राज्यों की आपदा राहत टीमों ने इस विपदा में
दिखाई चुस्ती-फुर्ती बहुत शानदार
खासकर नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस टीम (एनडीआरएफ) ने तो
किया बहुत जर्बदस्त कमाल
इस फोर्स की लगभग सारी की सारी चालीस टीमें
दिन-रात जुटी हैं पीड़ितों की रक्षा और बचाव में
जान हथेली पर लेकर युद्ध स्तर पर हर हाल
केन्द्र और राज्यों ने मिलकर तैयार की है जो सुरक्षा ढाल
इसी ढाल से राहत कार्यों की तेज हुई है खूब चाल
आज प्रधानमंत्री जाकर देखेंगे पीड़ितों को खुद जाँचेंगे विपदा में लोगो का हाल
पूरा देश दुखी है देखकर देश के इन समुद्र-तटों के लोगों का बुरा हाल।
समुद्री आँधी और कोरोना के इस दोहरे संकट में
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए
दोनों राज्यों ने आँधी-तूफान आने से पहले
उठाए जो कदम, वे हैं, तारीफ के लायक
इन कदमों के अलावा ऐसी आपातकाल की सेवाओं में
ऐम्बुलेंस चलाने वालों और फायर ब्रिगेड वालों ने
उड़ीसा में दिखाया अदम्य साहस और समर्पण कमाल
जब सड़कों पर गिरे बड़े-बड़े पेड़ों के कारण
ऐम्बुलेंस नहीं पहुँच पाई ऐसी एक महिला के द्वार
तब फायर-ब्रिगेड वालों ने तेजी से हटाए गिरे पेड़ किया साफ फैला जंजाल
तुरन्त महिला को फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पहुँचाया
जिसमें एक बच्ची को दिया जन्म महिला ने ले जाते समय अस्पताल
बीस साल की जानकी बनी इस तरह पहली बार माता जब चारों तरफ था विपदा काल
इस साहसिक अभियान में उड़ीसा फायर ब्रिगेड ने सचमुच किया बड़ा कमाल
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सचमुच धन्य हैं
जिनके पास ऐसे फायर-ब्रिगेड कर्मी हैं
जिनका समर्पण भाव और हालातों से जूझने का जज्बा है बे-मिसाल।
एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान
जुटे हैं दोनों राज्यों में चला रहे हैं पूरी ताकत से बचाव और राहत अभियान
राज्यों की बचाव और राहत टीमों की मदद से पीड़ितों का रखा जा रहा है पूरा ध्यान
केन्द्र और दोनों राज्य मिलकर निपट लेंगे इस बड़ी आपदा से भी
पूरा देश का दाँव पर लगा है मान और सम्मान
कोरोना काल में इस चुनौती का भी होगा सफल निपटान
जीतेगी फिर मानवता हारेगा यह दुष्ट समुद्री तूफान
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए गए जो इन्तजाम
राज्यों और केन्द्र का मिलकर उठाया गया यह कदम कहा जाएगा यकीनन महान।
                            -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, स्वतंत्र पत्रकार, देहरादून।

Check Also

Chhattisgarh में आत्महत्या: दुर्ग जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अब दो लोग और मारे

दुर्ग के कातुलबोर्ड थाना क्षेत्र के निवासी प्रतीक साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *