
बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म बेगम जान के प्रमोशन में जुटी हैं। जीवन के संघर्ष की निकली तो विद्या ने कहा, मेरे हिसाब से संघर्ष और फाइट तो जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जो हमेशा साथ चलता है। विद्या कहती हैं, च्मैं एक फाइटर हूं, मेरी मां हमेशा कहती है कि अगर किसी काम के लिए सिचुएशन आसान होगी तब भी तुम उसे टफ बना देती हो क्योंकि तुम्हे फाइट करना अच्छा लगता है। यह सच भी है, मुझे मुश्किल काम साहस देता हैं। मैं ऐक्टर भी इसी लिए बनी ताकि मैं तमाम अलग-अलग तरह के मुश्किल किरदार निभा कर बहुत सारे लोगों की जिंदगी जी सकूं। इसलिए मैं अलग-अलग किरदार की तलाश करती रहती हूं। विद्या की फिल्म बेगम जान में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय की कहानी है। यह एक कोठे के बारे में है जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर के बीच पड़ता है। विद्या बालन इस कोठे की मालकिन बेगम जान की मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ और भी लड़कियां रहती हैं। वह इन सभी के साथ मिलकर अपने घर को बचाने की लड़ाई लड़ती हैं। फिल्म की पहली झलक में विद्या के कई पावरफुल डायलॉग हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है, यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। बेगम जान श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में ही बनी बंगाली फिल्म राजकहिनी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में विद्या के अलावा गौहर खान, इला अरुण, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी, नसीरुद्दीन शाह और राजेश शर्मा जैसे अभिनेताओं की भी अहम भूमिकाएं हैं।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					