
जस्टिन बीबर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, मात्र 23 साल की उम्र में अपनी गायकी से दुनिया भर में करोड़ों फैन बना चुके बीबर 10 मई को भारत में अपना पहला शो करने वाले हैं. मुंबई में होने वाला यह शो बीबर का पहला भारत दौरा भी होगा. बीबर के शो को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा और इसके टिकट को लेकर लोग हजारों खर्च करने को भी तैयार हैं. यहां तक तो सब ठीक है.
National Warta News