
देहरादून (सू0 वि0)। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 04 साल से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में श्री प्रेमचंद अग्रवाल का कुशल नेतृत्व राज्य को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए इन चार सालों में अनेक कार्य किए गए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया। समाज के हर वर्ग को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री मदन कौशिक,प्रदेश प्रभारी भाजपा श्री दुष्यंत गौतम आदि उपस्थित थे।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					