
(नेशनल वार्ता संवाददाता)
आनन्द विहार (दिल्ली) स्टेशन पर खड़ी रींवा एक्प्रेस को डेरा समर्थकों ने किया आग के हवाले। यूपी के लोनी बार्डर पर प्रदर्र्शनकारियों ने बस फूंकी। हिंसा पर नाराज हरियाणा और पंजाब की हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा की सम्पत्ति जब्त करने का दिया आदेष। हिंसा में हुए नुकसान की भारपाई डेरा सम्पत्ति से की जाए।
National Warta News