
नयी दिल्ली । डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी की सेहत में अब सुधार हो रहा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल एसजीआरएच के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। प्रियंका को 23 अगस्त को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और अस्पताल के सीना रोग विभाग के सीनियर कन्सलटेंट डॉ. अरूप बसु की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। एसजीआरएच के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी एस राना के मुताबिक, वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उन्हें अब बुखार नहीं है और उनके स्वास्थ्य के सभी संकेतक तथा प्रयोगशाला के नतीजे प्रगतिशील स्वास्थ्यलाभ दिखा रहे हैं। दिल्ली डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की तिहरी मार झोल रही है। नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 19 अगस्त तक शहर में डेंगू से 657 लोग प्रभावित थे।इसी साल 1 अगस्त को सर गंगाराम अस्पताल में डेंगू की वजह से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी थी।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					