
देहरादून (सू0वि) । राज्यपाल Dr. K.K. Paul ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक श्री एलन सीली को सम्मानित किया। राज्यपाल ने श्री एलन सीली का स्वागत करते हुए उनकी विभिन्न कृतियों का उल्लेख किया। राज्यपाल ने कहा कि श्री एलेन सीली ने अपनी तीस वर्ष की साहित्यिक यात्रा में अनेक प्रसिद्ध पुस्तकों की रचना की। जिनमें साहित्य एकेडमी अवार्ड से सम्मानित पुस्तक ‘ट्रोटरनामा’ व बुकर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया उपन्यास ‘होटल एवरेस्ट-द केलेंडर’ प्रमुख हैं। इस अवसर पर लेखक श्री एलेन सीली ने अपनी नवीनतम रचना ‘‘जलालुडिनस’ के बारे में बताया। श्री एलेन सीली का कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों के साथ अनौपचारिक संवाद भी हुआ।
National Warta News