
देहरादून (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुँच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून की विजय कालोनी निवासी मेजर विजय सिंह अहलावत 03 राजपूत बटालियन में असम के कोकराझार में तैनात थे। बताया गया कि गत 15 सितम्बर को असम में कोकराझार में एक सैन्य अभियान में जाते हुए उनकी मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक गणेश जोशी ने भी टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुंच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					