
मसूरी (ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एक दलित परिवार के आमंत्रण पर घर जाकर खाना खाया । मसूरी स्थित राजमण्डी बाल्मिीकि बस्ती में अपने कई नेताओं के साथ श्री गणेश जोशी अनिल कुमार के घर पहुंचे, जहां उनके परिवार द्वारा सादा खाना बहिन अनिता के हाथों से बनी स्वादिष्ट मूंग की दाल एवं लौकी की बनी सब्जी एवं चपाती खाकर गदगद हो गये। खाना खाकर उन्होंने समाज में बढ़ती भेदभाव की दूरिओं को समाप्त करने का प्रयास करते हुए सभी को एक समान रहने का संदेश दिया। श्री जोशी के इस व्यवहार से वहां के स्थानीय लोगों में खुशी का इजहार हुआ। वहां लोगों ने अपने प्रिय नेता के प्रति अपार स्नेह दर्शाते हुए आभार जताया।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					