
प्रकासम । आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले के पामुरु मंडल में शनिवार को सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे जूनियर कॉलेज में क्लासरूम में एक बंदर घुस गया, जिससे डरकर छात्र भागने लगा तभी यह हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब छात्रों के समूह ने एक बंदर को क्लासरूम के अंदर देखा। इसके बाद छात्रों ने क्लासरूम से बाहर की तरफ दोनों रास्तों भागना शुरू कर दिया। इसी दौरान बंदर भी घबरा गया और जिस तरफ से छात्र बाहर निकल रहे थे, वह भी उसी रास्ते से बाहर भागने लगा। अफरातफरी के दौरान इंटरमीडिएट का छात्र बंडारू वेंकटेश्वरलू (17) फिसलकर एक लोहे के बोल्ट से टकरा गया। इस दौरान छात्र को गंभीर चोट आ गई। आननफानन में स्कूल के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने वेंकटेश्वरलू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न घटित हुई होती यदि पंचायत के प्रमुखों ने बंदरों की समस्या से निजात के लिए पहले ही कदम उठा लिए होते। छात्र भी बंदरों से खतरे की बात काफी पहले ही कॉलेज प्रबंधन को बता चुके थे, इसके बावजूद पंचायत अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।

 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					