Breaking News
shiksha

रैली निकाल किया लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक

shiksha

देहरादून (संवाददाता)। उदयन शालिनी फैलोशिप संस्था की ओर से रैली निकाल लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रविवार को गांधी पार्क से आयोजित रैली को मेयर सुनील उनियाल गामा ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस मौके पर संस्था से जुड़ी छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। इस मौके पर सीओ सिटी शेखर सुयाल ने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक लोग भीख देना बंद नहीं करेंगे तब तक बच्चे-बड़े भीख मांगना नहीं छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सावधानी से सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाए। संस्था के देहरादून चैप्टर के संयोजक विमल डबराल ने कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए संस्था लंबे समय से काम कर रही है। इस मौके पर वरुणा, फरहा, रिया, नैन समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply