Breaking News

5 से 9 जुलाई तक एक युवा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का उत्तराखंड मे किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

नेशनल वार्ता ब्यूरो

देहरादून। 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक एक युवा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन देहरादून के भोपाल पानी स्थित प्रादेशिक मुख्यालय स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड मे किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व एनएचक्यू दिल्ली की सहायक निदेशक श्रीमती अलेन्द्र शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को नेशनल हेडक्वार्टर (एनएचक्यू), दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया था और इसका आयोजन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, उत्तराखंड द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आवश्यक जीवन कौशल, नेतृत्व गुणों और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु समग्र विकास को प्रोत्साहित करना और प्रतिभागियों को उत्तरदायी, मूल्यों से प्रेरित नागरिक एवं आंदोलन के प्रतिनिधि के रूप में तैयार करना था।

इस कार्यशाला में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे– ईस्टर्न रेलवे, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए थे।

कार्यशाला के विशेष अतिथि श्री अजय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, लोकसभा, दिल्ली रहे। उन्होंने नेतृत्व कौशल विकसित करने की रणनीतियों, समस्या समाधान एवं निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

सत्रों के अतिरिक्त एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों एवं राज्य सचिव श्री आर.एम. काला ने भाग लिया। यह गतिविधि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।(प्रेषक -विश्व प्रकाश मेहरा,संवाददाता, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड )

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति की संवाहक बनेगी पूनम और गायत्री….

28,सितंबर,2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गर्ल गाइड जंबोरी आयोजित की जा …