Breaking News
aaglagi

अग्निकांड में चार घर जलकर राख

aaglagi

जौनपुर (नितेश सिंह)। सरपतहां थाना क्षेत्र के बरौत गांव में शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे अज्ञात कारणो से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गया। फ ायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।बताते है कि थाना क्षेत्र के बरौत सलेमपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में रजई विन्द, सुरजू विन्द, भोला विन्द व रामकुमार विन्द का घर समेत सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी गई । मौके पर फायर ब्रिगेड और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने आग से हुई क्षति का मुवायना किया। 

Check Also

आगरा : यमुना नदी में डूबी छह लड़कियां, मृतका के पिता का दावा- तीन की मौत

-नेशनल वार्ता ब्यूरो आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा हादसा सामने आया …

Leave a Reply