देहरादून । केंद्र सरकार ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान की घोषणा की है। इसी के क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट टिहरी गढ़वाल मे स्काउट गाइड्स द्वारा विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला गया एवं लोगों को स्वछता और रक्तदान हेतु जागरूक किया गया इस अवसर पर स्काउट मास्टर विश्व प्रकाश मेहरा द्वारा सभी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम में स्काउट मास्टर विश्व प्रकाश मेहरा एवं गाइड कैप्टन रीना कौशिक, सुनील कुमार, अनीता बहुगुणा प्रिया डिमरी, रश्मि, मोनी सैनी,शुभम चौहान आदि उपस्थित रहे।