Breaking News

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत शुक्रवार को पालिका एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम लक्ष्मणझूला रोड स्थित स्वामी नारायण गेट में एकत्र हुई और अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में वह अपना सामान समेटते हुए नजर आए। यहां से टीम ने खाराश्रोत तिराहे व जानकी झूला तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों को हटाया गया और आधा दर्जन से अधिक रेहड़ियों को जब्त किया गया।  मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, पुलिस एवं पालिका की टीम मौजूद रही।

Check Also

00