Breaking News
Patanjali Dairy

बाबा रामदेव ने किये पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च

Patanjali Dairy

हरिद्वार (संवाददाता)। योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स मदर डेयरी और अमूल के प्रोडक्ट से बेहतर हैं। हरिद्वार स्थित पतंजलि में योगगुरु बाबा रामदेव ने गाय और भैंस का दूध, दही, पनीर, छाछ और मक्खन लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पतंजलि फ्लेवर्ड मिल्क की तरह पतंजलि का हर्बल मिल्क लाने वाला है, जिसमें स्वास्थ्य वर्धक जड़ी बूटियां शामिल होंगी। बाबा रामदेव ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और मेरठ में पतंजलि के डेयरी प्लांट्स हैं। सीधे पशुपालकों खरीद की जा रही है, इसमें किसी भी बिचौलिए से संपर्क नहीं है। इसकी पेमेंट भी सीधे पशुपालकों तक पहुंचाई जाती है। बाबा रामदेव ने ये भी बताया कि अभी वे चार लाख लीटर दूध खरीद रहे हैं और आगे दस लाख लीटर खरीदने की योजना है।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply