Breaking News

बड़ी खबर:- 215 ग्राम अवैध स्मैक के साथ सुंदर गिरफ्तार, पुलिस ने आंकी लगभग 63 लाख रुपए कीमत

 

 

मुनिकीरेती, 12 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

थाना मुनिकीरेती पुलिस एवं सीआईयू द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज सुबह 8:30 बजे मुनिकीरेती क्षेत्र से सुंदर 35 वर्ऊ पुत्र स्व. ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश को 215 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत पुलिस ने लगभग 63 लाख रुपए आंकी है। पुछताछ में अभियुक्त सुंदर उपरोक्त ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है जिसे वह ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था। पुलिस सुंदर से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उनि योगेश चंद्र पाण्डेय, उनि किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट, हेड कांस्टेबल कुलदीप, सुनील सैनी, सीआईयू टीम में उप निरीक्षक ओमकांत भूषण प्रभारी सीआईयू कार्यालय ढालवाला, उनि राजेंद्र रावत, अपर एसआई, सुंदरलाल, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, अशोक कुमार व कांस्टेबल नज़ाकत शामिल थे।

नोट- पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 30,000 हजार रुपये नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …