ऋषिकेश, 7 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल

आज पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्याल ऋषिकेश के बीएमएलटी विभाग में सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीमा डेंटल के डॉ अवनीश सिंह ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के दंतों की जांच की। इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की प्रो. ज्योत्सना सेठ ने बीएमएलटी सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं में होने वाली बीमारियों जैसे मासिक धर्म के अनियमितताएं, ब्रेस्ट कैंसर तथा पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के होने के क्रम तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान को मान्यता देने का अवसर है।
महिला दिवस की शुरुआत 1908 में अमेरिका में हुई थी जब महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया था। इसके बाद 1911 में जर्मनी में पहली बार महिला दिवस मनाया गया था। 1975 से संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। कुलपति प्रो एनके जोशी ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने बताया कि सीमा डेंटल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन के बाद यह दूसरी बार शिविर का आयोजन किया गया है। एमएलटी विभाग के समन्वयक डॉ गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा ऐसे जांच शिविरों के आयोजन समय समय पर होना रहने चाहिए जिनसे लोगों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सकें। इस मौके पर एमएलटी विभाग की प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, आकांक्षा एवं डॉ बिंदु देवी मौजूद थे।
National Warta News