Breaking News

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की

-नेशनल वार्ता ब्यूरो

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव प्रचार से लौटते ही आज सहस्त्रधारा हेलीपैड से सीधे बीते दिनों देहरादून में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और भगवान से दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। गौरतलब है कि बीते दिनों देहरादून सड़क हादसे में 06 लोगों मृत्यु हो गई थी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज जनपद रुद्रप्रयाग से लौटते ही मृतक राजेंद्र नगर देहरादून निवासी कुणाल कुकरेजा, कालिदास रोड, हाथीबड़कला अतुल अग्रवाल, राजपुर रोड निवासी ऋषभ जैन के परिवारजनों के घर पहुंचकर शौक संवेदना प्रकट की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिनर्जी अस्पताल में पहुंचकर हादसे में घायल सिद्धेश अग्रवाल का भी हाल जाना और चिकित्सकों को उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Check Also

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-केदारघाटी के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने एक स्वर में भाजपा के पक्ष में …