मुनिकीरेती, 25 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
आज शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी करनाल हरियाणा ने थाना मुनिकीरेती में तहरीर कि आज वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। उन्होंने अपने वाहन खारा स्रोत पार्किंग में खड़ा किया था। जहां पर उनके साथ राफ्टिंग वाले अभिषेक आदि 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की तथा उनकी गाड़ी को तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर थाना मुनिकीरेती में मु0अ0स0 19/2025 धारा 191(2), 115(2) bns पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सचिन पुंडीर द्वारा की जा रही है।
National Warta News