Breaking News
IAF pilot Abhinandan released by PakistaN

अभिनंदन का भारत वापसी पर मनाया जश्न

IAF pilot Abhinandan released by PakistaN

पौड़ी (संवाददाता)। मुख्यालय में विग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। समाजसेवी नमन चंदोला ने बताया कि देश आज बहुत खुश है और पूरे देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़ी हैं। कहा कि सेना को जब हमारी जरूरत होगी तो हम सदैव तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनंदन के भारत लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे शहर में जश्न मनाया। इस मौके पर सीताराम पोखरियाल, अनुप देवरानी, मनोज काला, भारत रावत, मसवेदी, आशीष जदली, मीनाक्षी देवी, मोनू, संगीता रावत आदि मौजूद थे।

Check Also

राजकीय इंटर कॉलेज रणकोट, टिहरी गढ़वाल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देहरादून। आज राजकीय इंटर कॉलेज रणकोट, टिहरी गढ़वाल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास …

Leave a Reply