Breaking News

CG चुनाव 2023: कोरबा में वाहन जांच से मचा हड़कप, पुलिस ने पकड़े सोने-चांदी के जेवरात और मोटा कैश

CG चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वाहनों को जगह-जगह चेक किया जाता है। मोटा कैश भी बरामद हो रहा है। कोरबा पुलिस ने बीती रात एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार थाना पुलिस ने 15.087 किलोग्राम कीमती सोने और चांदी के जेवरात चेकिंग पॉइंट पर पकड़े हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार है। बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच में 8 लाख रुपये बरामद किए, जबकि मानिकपुर चौकी ने 2 लाख रुपये कैश बरामद किए।

वाहनों की देर रात की जांच से हड़कंप मच गया। चुनावों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना चौकियों को वाहन जांच करने का आदेश दिया है।

Check Also

धराली-हर्षिल गंगा घाटी में आपदा राहत कार्य में स्काउट गाइड का सराहनीय योगदान

उत्तरकाशी (धराली)।  दिनांक 5 अगस्त 2025 को धराली-हर्षिल गंगा के ऊपरी घाटी क्षेत्र में आई …