प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कांकेर में चुनावी सभा करेेगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। केंद्रीय नेताओं के आने-जाने का क्रम निरंतर है। अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए सभी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ आज के बाद भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 4 नवंबर को वे राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। नवंबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
वे दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आप सात नवंबर को सरगुजा जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सूरजपुर और विश्रामपुर में बैठक कर सकते हैं। 14 नवंबर को रायपुर में भी रोड शो कर सकते हैं।
इस दौरान नवीन ने बताया कि दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है, जिसकी अच्छी तरह से तैयारी की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की जनता से अपील करेंगे। उनका कहना था कि कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौंडीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुंदरदेही विधानसभाओं से कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे।
National Warta News