दशहरा के दिन बदरीनाथ मंदिर परिसर में एक धार्मिक समारोह होगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल और धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद करने का मुहूर्त घोषित करेंगे।
एक महीने बाद चारधाम यात्रा को शीतकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। 24 अक्तूबर को दशहरा पर बदरीनाथ धाम का कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त घोषित किया जाएगा। 15 नवंबर को भैया दूज है, इसलिए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद रहेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 नवंबर को कपाट बंद करने की तिथि निर्धारित की है।
शीतकालीन प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट विजयदशमी को बंद होंगे।
National Warta News