Breaking News

छत्तीसगढ़ प्रदेश: कांकेर में नक्सलियों की क्रूर करतूत, ग्रामीणों को मार डालना; तत्काल बांधे बैनर

कांकेर जिले में फिर एक बार नक्सली हत्या की घटना सामने आई है। नक्सलियों ने जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोमे में बैनर लगाकर एक ग्रामीण युवक को जनअदालत में सजा देने की घोषणा की है।

ग्राम गोमे में जहां नक्सलियो ने जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है। मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है। नक्सलियो ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

 

जवानों ने नक्सलियों की साजिश को ध्वस्त कर दिया

गौरतलब है कि सैनिकों ने पिछले दिन ही कांकेर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया था। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 आईईडी को बरामद कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया था। नक्सली एक बड़ी साजिश करने की फिराक में थे।

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …