Breaking News

राजकीय इंटर कॉलेज रणकोट, टिहरी गढ़वाल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देहरादून। आज राजकीय इंटर कॉलेज रणकोट, टिहरी गढ़वाल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और उनके इतिहास व बच्चों के प्रति उनके स्नेह को याद करते हुए हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत, कविताएँ और समूह कार्यक्रम शामिल रहे, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण बना रहा। बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकशी, गुब्बारों से जुड़े खेल और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं; बच्चे विभिन्न सदनों में विभाजित होकर उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए टीम भावना और जोश से भरपूर नजर आए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए जीवन में आगे बढ़ने, मेहनत करने और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी तथा सभी को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिसका सभी बच्चों ने आनंद लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला राणाकोटी, तथा शिक्षकगण विश्वप्रकाश मेहरा, सुनील कुमार सैनी, अंजली राणा, शिवानी राणा, नारवदा चौहान, पूनम रावत, मोनी सैनी, सोहनलाल भट्ट, श्री सतीश जोशी, पंकज बिजल्वाण और मनोहर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पूरे दिन चले इन गतिविधियों के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने योग्य था और बाल दिवस का यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Check Also

रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए: मुख्यमंत्री

– ग्रामीण आजीविका बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कर रही है ठोस प्रयास देहरादून (सूचना …