Breaking News

सीएम धामी ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले का किया शुभारंभ

पौड़ी/उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ करते हुए शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट एवं किशोरी रक्षा किट भी वितरित किया ।
हमारे शहीदों के परिश्रम, बलिदान, संघर्ष को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के मेले/कार्यक्रम होने जरूरी हैं। मैंने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के साथ पौड़ी जिले के विकास हेतु अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत , विधायक राजकुमार पोरी जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी उपस्थित रहीं।

 


Check Also

मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन …