Breaking News

गोरखपुर में सीएम योगी ने यूपी के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का किया लोकार्पण

-नेशनल वार्ता ब्यूरो

लखनऊ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 22 हजार मेगावाट रिन्यूवल एनर्जी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। अब तक इस क्षेत्र में हम छह हजार मेगावाट तक पहुंचे हैं। रिन्यूवल एनर्जी के लिए किसी न किसी अन्य ऊर्जा की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य की ऊर्जा है। यूपी में प्रचुर जल संसाधन होने के चलते इसके विकास की व्यापक संभावना है। अभी यह ऊर्जा कुछ महंगी है लेकिन आने वाले समय में यह मोबाइल फोन कॉल जितनी सस्ती हो जाएगी। अब तक इस क्षेत्र में हम छह हजार मेगावाट तक पहुंचे हैं। रिन्यूवल एनर्जी के लिए किसी न किसी अन्य ऊर्जा की आवश्यकता होती है। हाइड्रोजन प्लांट इस कमी को दूर करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और बीमारियों से बचाव में ग्रीन एनर्जी की बड़ी भूमिका होने जा रही है। इसमें यह प्लांट बड़ी भूमिका निभाएगा। टोरेंट ग्रुप के इस प्लांट में ग्रीन हाइड्रोजन और सीएनजी.पीएनजी की ब्लेंडिंग होगी। इसके बाद इसे घर.घर रसोई गैस के रूप में पहुंचाया जाएगा।

Check Also

प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसाद की ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर करोड़ों की ठगी

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -पुलिस ने पौने चार लाख लोगों के खाते में वापस कराया दो …