उत्तरकाशी (धराली)। दिनांक 5 अगस्त 2025 को धराली-हर्षिल गंगा के ऊपरी घाटी क्षेत्र में आई भीषण आपदा से जन, धन, होटल, मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों को अत्यधिक क्षति पहुँची। इस आपदा से प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्य केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के युद्धस्तर पर जारी हैं। गंगोत्री-हर्षिल-धारोली क्षेत्र में फंसे यात्रियों एवं वाहन चालकों सहित पीड़ित परिवारों को हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से मातली, चिन्यालीसौड़ और देहरादून पहुंचाया जा रहा है।
वापसी के दौरान इन्हीं हेलीकॉप्टर सेवाओं से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत सामग्री जैसे रसद, खाद्य सामग्री आदि की आपूर्ति भी की जा रही है। अब तक 15 ट्रिप्स के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। इस कार्य में भारतीय स्काउट गाइड उत्तराखंड धनबाद, उत्तरकाशी जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग कर रहा है। राहत कार्यों में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड डॉ के के खंडेलवाल खंडेलवाल,शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री शैलेन्द्र अमोली, जनपदीय सचिव मंगल सिंह पंवार के मार्गदर्शन में कार्य हो रहा है।
स्काउट गाइड टीम द्वारा लापता व्यक्तियों की पहचान, राहत सामग्री वितरण एवं पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुँचाने का कार्य सराहनीय ढंग से किया जा रहा है। राहत कार्यों में कई संस्थाएँ भी सक्रिय हैं, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, शांतिकुंज हरिद्वार, आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन, प्लान इंटरनेशनल आदि प्रमुख हैं।
राहत कार्य में सक्रिय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गढ़ बरसाली, विकासखंड डुंडा, उत्तरकाशी की स्काउट गाइड टीम
अनीता पंवार बिष्ट – गाइड कैप्टन
कुमारी लक्ष्मी (कक्षा 10)
अंशिका (कक्षा 10)
दिव्यांशु पंवार (12 पास)
अभिषेक (12 पास)
साहिलाना (12 पास)
सुजल राणा (12)
हर्षित (12)
आकाश (कक्षा 9)
अमन बिष्ट (कक्षा 10)
दिव्यांशु (कक्षा 12)
प्रेषक -विश्व प्रकाश मेहरा (मीडिया कॉरेस्पोंडेंट, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड )