Breaking News
16 01 2017 16hari

स्नान व श्मशान घाटों का किया जाए निर्माण

16 01 2017 16hari

नई टिहरी । भागीरथी व भिलंगना नदी के तटों पर विभिन्न जगहों पर शमशान घाट और स्नानघाट बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्य के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि टिहरी बांध बनने के कारण पुरानी टिहरी के आस-पास के गांव के लोगों के पैतृक शमशान घाट व स्नान घाट झील के पानी में समा गए हैं, जिस कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और जिला प्रशासन व टीएचडीसी ने अभी तक घाट नही बनाए हैं। लोगों को शवदाह के लिए ऋषिकेश या फिर हरिद्वार जाना पड़ता है। जहां उनका समय व पैसा दोनों अधिक खर्च होता है। इसलिए भागीरथी व भिलंगना नदी के तटों पर विभिन्न जगहों में स्नान घाट और श्मशान घाट बनाए जाने चाहिए और झील के चारों ओर फलदार व फूलों वाले पौधों का रोपण किया जाए। उनका कहना है कि इससे लोगों को सुविधा भी मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसलिए इस संदर्भ में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता किशोर ङ्क्षसह नेगी, कीर्ति ङ्क्षसह बिष्ट आदि शामिल हैं।

Check Also

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …

Leave a Reply