Breaking News
3443453432432

ब्रिटेन में कोरोना वायरस द्वितीय चरण में हालत गंभीर, विदेशी हवाई उड़ानों पर लगाई रोक

3443453432432

तोक्यो । ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार के मद्देनजर जापान की सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रतिबंध उन विदेशियों पर लागू होगा जो जापान के रहने वाले नहीं हैं। कोरोना वायरस के नए रूप के बारे में कहा जा रहा है कि यह और अधिक संक्रामक है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह प्रतिबंध सोमवार से लागू होगा और फि लहाल यह 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। जापान ने पिछले सप्ताह ब्रिटेन और दक्षिण अफ ्रीका से आने वाले उन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी जो जापान के रहवासी नहीं हैं। पिछले दो दिनों में सात लोगों के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद देश ने यह कदम उठाया है। इन सात यात्रियों में से पांच ब्रिटेन से लौटे हैं। मंत्रालय ने बताया कि जापान के नागरिकों और देश में रहने की अनुमति रखने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन के पृथक-वास की अवधि से छूट को अब निलंबित किया जा रहा है। जापान में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,17,312 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3,213 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।

Check Also

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण मैं 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम …

Leave a Reply