ऋषिकेश, 4 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

30 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित बस्तोत्सव 2025 मेले का दंगल प्रतियोगिता के साथ ही समापन होगा है। कुश्ती का फाइनल मैच पंजाब के दीपक पहलवान ने दिल्ली के उमेश पहलवान को हराकर अपने नाम किया।
आज दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। कुश्ती का फाइनल दिल्ली के उमेश कुमार और पंजाब दीपक के बीच हुआ।

जिसे पंजाब के दीपक ने जीता। फाइनल कुश्ती जीतने पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहलवान दीपक को 21000 और ट्रैफी देकर सम्मानित किया। कुश्ती का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज, चरण पहलवान, राम प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज व नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह, रामकृपाल गौतम, गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत, राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा, राजू, हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, अभिषेक शर्मा , विवेक शर्मा, शुभम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इन पहलवानों ने किया प्रतिभाग:- पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली, परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली, दीपक पंजाब।
,
National Warta News