
छोटे पर्दे पर आने वाले ससुराल सिमर का शो से छा जाने वाली ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब बड़े पर्दे पर आ रही हैं। वह यहां जेपी दत्ता निर्देशित पलटन में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली यह ऐक्ट्रेस किसी और वजह से भी इन दिनों चर्चा में है। बिग बॉस 12 रिऐलिटी शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में सलमान खान गोवा में शो की लॉन्चिंग कर चुके हैं। दीपिका कक्कड़ शो का हिस्सा बन सकती हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर पर रहने के लिए हिना खान से डबल रकम की मांग की है, ऐसी खबरों के चलते वह इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने वहां रुकने के लिए हर हफ्ते 14-16 लाख रुपये की मांग की है जबकि हिना खान हर हफ्ते 7-8 लाख रुपये चार्ज कर रही थीं। दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड और सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं। दीपिका कक्कड़ को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद भी करते हैं। दीपिका ने इसी साल 22 फरवरी को अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से शादी की। पुणे के कॉलेज से ग्रैजुएट दीपिका को डांस, स्टडी करना और पुराने गाने सुनना काफी पसंद है। माधुरी दीक्षित नेने उनकी फेवरिट ऐक्ट्रेस हैं।
National Warta News