Breaking News
construction

अवैध भवन निर्माण को बंद कराने की मांग की

construction

हरिद्वार (संवाददाता)। वार्ड छ: भीमगोड़ा के पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर भीमगोड़ा कुंड के समीप किए जा रहे अवैध भवन निर्माण को बंद कराने की मांग की है। निर्माण में भीमगोड़ा कुंड की भूमिगत नहर का चेंबर दबाकर बंद कर दिया गया है। नगर का चेंबर बंद करने भीमगोड़ा कुंड के जल प्रवाह पर संकट खड़ा हो गया है। चेताया कि यदि भवन निर्माण बंद नहीं कराया गया, तो प्रशांत शर्मा के साथ 27 मई से कार्यालय के सम्मुख अनशन शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कुछ लोग भीमगोड़ा कुंड से सटे भवन को ध्वस्त कर नया निर्माण कर रहे हैं। भवन स्वामी ने स्वीकृत मानचित्र में निर्धारित सैट बैक को न छोड़कर उस पर भी पक्का निर्माण कर लिया है। भवन के नीचे से गुजर रही भीमगोड़ा कुंड की भूमिगत नहर का चेंबर को दबाकर बंद कर दिया गया है। कालांतर में इस चेंबर के चारों ओर कोई निर्माण नहीं था। इस नहर के चेंबर का प्रयोग भीमगोड़ा कुंड में जल भरने और कुंड की सफाई के लिए किया जाता है। चेंबर बंद होने पर कुंड के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रवासी लंबे समय से कुंड के चेंबर को छोड़कर भवन निर्माण करने की मांग कर रहे हैं।

Check Also

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा त्वरित सहयोग

(भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा …

Leave a Reply