
बढ़ते तापमान और उससे होने वाले नुकसान पर की चर्चा
पौड़ी (संवाददाता)। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में जलवायु परिवर्तन पर चल रहे सेमिनार में आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. राजीव भट्टाचार्जी, डा. प्रमोद कुमार शर्मा, बीके यादव ने अपना व्याखान दिया। प्रो. राजीव ने न्यूरल नेटवर्क की सहायता से जलवायु परिवर्तन के अध्ययन और भूमि जल को रिचार्ज करने की विधि बताई। प्रो. राजीव ने कहा कि हमे जीवन में जल की महत्ता को समझना होगा। उन्होंने बढ़ते तापमान और उससे होने वाले नुकसान पर भी चर्चा की। डा. प्रमोद ने ब्रिज पियर में होने वाले कटाव और उसके रोक थाम के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिज डिजाइन में कटाव को ध्यान रखना अति महत्वूर्ण है। डा. बृजेश ने आधुनिक और प्रैक्टिकल तरीकों को बताया जिससे हम अपने भूगर्भ पानी को स्वच्छ एवं मिनरल सहित सहेज सकते है। उन्होंने अनेक ऐसे तरीके बताया जिससे पानी को पीने लायक बनाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.एमपीएस चौहान, डा. दिलीप झा, डा.एचएल यादव, डा.बीएस खती आदि मौजूद रहे।
National Warta News